मप्र में 'युवा स्वाभिमान योजना' शुरू करने का ऐलान: कमलनाथ
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शहरी गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार के साथ उनकी रुचि के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए 'युवा स्वाभिमान योजना' शुरू करने का ऐलान किया

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहरी गरीब युवाओं को अस्थायी रोजगार के साथ उनकी रुचि के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए 'युवा स्वाभिमान योजना' शुरू करने का ऐलान किया है।
छिंदवाड़ा के पुलिस परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कमलनाथ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश के नाम अपने संदेश में कहा कि नई सरकार को आए 40 दिन हुए हैं और प्रदेश की जनता को दिए वचन पत्र के क्रियान्वयन का काम शुरू कर दिया है।
किसानों के दो लाख तक का कर्ज माफ करने का आदेश जारी किया है, इस पर अमल भी शुरू हो गया है। 15 जनवरी को सभी पंचायतों में पात्र किसानों की सूची भी लगा दी गई है और आवेदन जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
कमलनाथ ने आगे कहा कि युवा शक्ति के हाथ में प्रदेश का भविष्य है, युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें अवसर देने की है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो युवाओं को रोजगार मनरेगा से मिल जाता है, मगर शहरी युवा इस तरह के किसी अवसर से वंचित हो जाते हैं, इसलिए उनके लिए अस्थायी रोजगार और कौशल विकास से जोड़कर नई योजना 'युवा स्वाभिमान योजना' लागू करने जा रहे हैं। इससे शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को एक साल में 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसी रोजगार के दौरान उनकी इच्छा के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


