मध्यप्रदेश के पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा
मध्यप्रदेश के 18 हजार से ज्यादा पटवारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

इंदौर । मध्यप्रदेश के 18 हजार से ज्यादा पटवारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के संगठन मंत्री लोकेश बेताव ने बताया कि आज सूबे के सभी पटवारी अपने-अपने बस्ते (रिकार्ड) संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कर देंगे। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सोमवार से कल बुधवार तक प्रदेश के पटवारियों ने सामूहिक आपातकालीन अवकाश लेकर विरोधस्वरूप काम बंदी कर रखी थी।
संगठन मंत्री ने बताया कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को भ्रष्ट बताया था। इसके बाद कल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पटवारियों पर बेबुनियाद रिश्वत लेने के गम्भीर आरोप लगाए हैं।
इंदौर में पदस्थ श्री बेताव ने पटवारियों पर लग रहे आरोपों पर कहा कि सीमांकन, नामांकन, बंटवारे जैसे प्रकरणों में पटवारी के पास केवल रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का ही अधिकार है। इस पर निर्णय निराकरण राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को करना होता है।
उन्होंने कहा कि पटवारी संघ ने मंत्री श्री पटवारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंह की ओर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। माफी नहीं मांगे जाने तक काम बंद कर विरोध जारी रखा जाएगा।


