उत्तरकाशी में मारे गये लोगों के लिए सहायता राशि की घोषणा, जताया शोक : प्रधानमंत्री
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
श्री मोदी ने मृतकों के आश्रित को दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रही मध्यप्रदेश के इंदौर के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास गहरी खाई में गिर गयी जिससे 21 यात्रियों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये।
श्री मोदी ने दुर्घटना में मृतकजनों के आश्रित को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तरकाशी की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गये लोगों के परिवार के साथ हमारी पूरी हमदर्दी और संवेदना है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों।”


