अन्नपूर्णा ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
कपिल मिश्रा की मां डा.अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कड़ा पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने और जानकारी नहीं देने जैसे संगीन आरोप लगाये है
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की मां डा.अन्नपूर्णा मिश्रा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कड़ा पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने और जानकारी नहीं देने जैसे संगीन आरोप लगाये है।
डा.अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कपिल को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी और कहा,“ ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आयेंगे। भगवान से डरना सीखो।” उन्होंने लिखा,“ मैं तुम्हे यह पहला और आखिरी पत्र लिख रही हूं। मेरा बेटा तुम से सवाल पूछेंगा और तुम सवालों से बचोगे ऐसा कभी नहीं सोचा था।
” पूर्व महापौर ने लिखा है,“ जब-जब तुम मुझसे मिले हो तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की। आज मेरे बेटे पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो। सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे है।
” पत्र में लिखा है,“ कल शाम को आम आदमी पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद थी।” उन्होंने लिखा ,“कितना झूठ अरविंद,आखिर कितना।”


