फरवरी माह में अन्ना हजारे लोकपाल व लोकायुक्त को लेकर करेंगे आंदोलन
लोकपाल व लोकायुक्त को पूरी तरह लागू करने के लिए समाज सेवी अन्ना हजार फरवरी माह में दिल्ली में आंदोलन करेंगे

ग्रेटर नोएडा। लोकपाल व लोकायुक्त को पूरी तरह लागू करने के लिए समाज सेवी अन्ना हजार फरवरी माह में दिल्ली में आंदोलन करेंगे, आंदोलन में अपनी सहभागिता को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के रालेगन सिद्धि पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संस्था के संस्थापक सदस्य कृष्ण पाल यादव ने किया।
वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य मुद्दा लोकपाल लागू कराने के लिए होने वाले आंदोलन पर चर्चा हुई। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल देश के वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि पहुंचकर उनसे मुलाकात की और लोकपाल व लोकायुक्त किसान और जवान को लेकर होने वाले फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आंदोलन की तैयारियों के विषय पर चर्चा की।
प्रवीण भारतीय ने बताया कि अगर देश में लोकपाल व प्रदेशों में लोकायुक्त पूर्ण रूप से लागू हो जाए तो देश व प्रदेशों में भ्रष्टाचार में बड़े स्तर पर कमी आएगी। वहीं अन्ना हजारे ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन को आंदोलन के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करने की जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही संगठन के कार्यकर्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जन जागरण अभियान चलाकर गांव देहात के गरीब किसान मजदूरों को आंदोलन के प्रति जागरुक करेगा। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी प्रवीण भारतीय कृष्ण पाल यादव, कर्नल दिनेश नैन, मेजर सूबेदार राजेंद्र सिंह, आदि लोग पहुंचे।


