अन्ना हजारे, पवार ने घायल किसानों से मुलाकात की
प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुलिस की गोली से घायल गन्ना किसानों के परिवार वालों से आज मुलाकात की

पुणे। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुलिस की गोली से घायल गन्ना किसानों के परिवार वालों से आज मुलाकात की।
अहमद नगर जिला सहकारिता फैक्ट्रियाें के लिए जानी जाती है और कल शाम से लगभग 23 सहकारी फैक्ट्रियां स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के नेता के नेतृत्व में गन्ना किसान को गन्ने का उचित मूल्य बढ़ाने की मांग के संबंध में आंदोलन कर रहे थे।
शेवगांव पुलिस ने आंदोलनकारियों पर रबर की गोलियां दागने के बाद वे हिंसक हो गए। हिंसक भीड को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े अौर उनपर लाठी चार्ज भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि श्री हजारे और श्री पवार के अलावा और कोई दूसरा नेता घायल किसानों से मिलने नहीं आया।
श्री पवार ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों को हालचाल पूछा और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घोटान और खानापुर में आज किसानों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को विधान सभा के शीत सत्र में उठाएंगे। श्री पवार ने कहा कि निर्दोष किसानों पर गोली चलाने के मामले की जांच के लिए जाये और एक आयोग का गठन किया जाये तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।


