वेट लिफ्टिंग बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट में अंकुल ने जीते दो गोल्ड मेडल
क्षेत्र के गांव भवोकरा निवासी किसान के पुत्र ने अलीगढ़ के पिसावा में आयोजित वेटलिफिटंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है

जेवर। क्षेत्र के गांव भवोकरा निवासी किसान के पुत्र ने रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में आयोजित वेटलिफिटंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को गांव पहुंचने पर विजेता का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया तथा बधाई दी।
भवोकरा के रहने वाले सुंदर सिंह गांव में खेती किसानी का काम करते हैं। उनके पुत्र अंकुल ने बताया कि इतवार को पिसावा अलीगढ में ओपन बैंच प्रेस एवं डेडलिफिटंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें विभिन्न जिलों के सैकडों प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंकुल ने बैंचप्रेस वेटलिफिटंग में 100किग्रा भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा 170किग्रा भार वर्ग में डेडलिफिंटग में दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर तहलका मचा दिया।
सोमवार को गांव पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा अंकुल का भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर भाजपा नेता भोले चैधरी, सुदेश, ललित, रोहित ळाकुर, सुनील, प्रेमवीर, तारा धनसिया, धीरज चैधरी आदि मौजूद रहे।


