भिंभौरी में अंजोर रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अंजोर रथ के माध्यम से चैकी कंडरका पुलिस एवं यातायात पुलिस ने ग्राम भिंभौरी के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अंजोर रथ के माध्यम से चैकी कंडरका पुलिस एवं यातायात पुलिस ने ग्राम भिंभौरी के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया।
मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आने के संबंध में बताया गया।
साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने तथा वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया।
जिला पुलिस के द्वारा तैयार किये अंजोर रथ के माध्यम से चैपाल लगाकर लगातार गांव-गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर चैकी कंडरका प्रभारी सउनि डी.एल. सोना, आर. दिनेश मंडावी, यातायात पुलिस आर. गोविंद क्षत्रिय, आर. कमलेश साहू एवं अन्य स्टाफ व विनोद वर्मा, घनश्याम वर्मा, डागेश्वर सेन, विष्णु साहू, अमर साहू, दिलीप वर्मा, जगमोहन, कमल वर्मा एवं आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिकगण उपस्थित थे।


