बालसमुंद के हाट बाजार में अंजोर रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अंजोर रथ के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा ग्राम बालसमुंद के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया

बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अंजोर रथ के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा ग्राम बालसमुंद के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया।
ग्रामवासियों को बताया गया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, पिन नंबर, ओटीपी पासवर्ड की जानकारी न दें।
अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे।
फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें, जरूरी होने पर शिकायत करें।
साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझें आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बचा जा सकता है। इस अवसर पर यातायात पुलिस आर. गोविंद क्षत्रिय, आर. कमलेश साहू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


