अनिता भदेल राष्ट्रपति के हाथों “नारी शक्ति पुरस्कार ” प्राप्त करेंगी
अनिता भदेल अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के मौके पर नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय स्तर का “नारी शक्ति पुरस्कार ” प्राप्त करेंगी।
अजमेर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के मौके पर नयी दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय स्तर का “नारी शक्ति पुरस्कार ” प्राप्त करेंगी। इसी के साथ पूरे देश में एक बार फिर राजस्थान का परचम लहरा उठेगा।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश एक बार फिर पूरे देश में बाजी मारने में सफल कहलायेगा। राजस्थान को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किये जाने के बाद उक्त पुरस्कार राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया जा रहा है।
सम्मान के तहत पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। गौरतलब है कि विभाग द्वारा किये गये नवाचारों की श्रृंंखला में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं ” योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, राज्य में लिंगानुपात में सुधार तथा अन्यों में व्यापक सफलता सम्मान का आधार है। यह योजना प्रदेश के 14 जिलों में सफलतापूर्वक संंचालित हो रही है।


