Begin typing your search above and press return to search.
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से जानवरों को खतरा
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में लगी आग की वजह से यहां मौजूद संकटग्रस्त जीव पर संकट और गहरा गया है

एडिलेड। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में लगी आग की वजह से यहां मौजूद संकटग्रस्त जीव पर संकट और गहरा गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई देश अग्निशमन सेवा (सीएफएस) से अग्निशमन इकाइयों को बुधवार को एडिलेड के दक्षिण-पश्चिम में तैनात किया गया, जहां आग लगने का खतरा मंडरा रहा है। यह क्षेत्र 2019-20 की भयंकर आग से अप्रभावित रहा था।
200,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि के इस क्षेत्र को विविध वन्यजीवों के लिए एक आश्रयस्थल माना जाता है।
संरक्षण समूह कंगारू आईलैंड लैंड फॉर वाइल्डलाइफ के एक सदस्य पैट होडेंस ने बुधवार को कहा, "यह सबसे खराब स्थिति है। हमने पूरी गर्मी इसकी आशंका जताई थी।"
"अगर हम इन जीवों को खो देते हैं, तो हम पश्चिमी कंगारू द्वीप पर इन सभी संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए अंतिम आश्रय खो देंगे।"
Next Story


