अनिल विज के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा है सुधार
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है ।
कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर श्री विज को हाल में मेदांता-द मेडिसिटी में भर्ती कराया था । अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
मेदांता द मेडिसिटी की ओर से आज जारी एक मीडिया बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए.के दुबे ने बताया कि हालांकि श्री विज ऑक्सीजन स्रपोर्ट पर हैं लेकिन अब उन्हें ऑक्सीजन की कम आवश्यकता है। उन्हें अब बुखार नहीं है और उनकी ब्लड रिपोर्ट में भी सुधार हुआ है। कुल मिलाकर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं।
डॉ. दुबे ने बताया कि अनिल विज की आज डॉक्टरों ने जांच की। डॉ. आनंद जैसवाल, सीनियर डायरेक्टर, रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसन, मेदांता भी आज जांच टीम में शामिल हो गए हैं।


