अनिल विज ने फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया
हरियाणा सरकार ने डेंगू से सात साल की बच्ची की मौत के मामले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

चंडीगढ। हरियाणा सरकार ने डेंगू से सात साल की बच्ची की मौत के मामले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
FIR registered against Gurugram Fortis hospital over 'grave negligence' https://t.co/TPCrZsjw49
— ANIL VIJ (@anilvijminister) December 10, 2017
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विज ने अपने ट्वीट में एफआईआर नंबर (639) भी जारी किया है और बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन यह मामला दर्ज कराया है।
FIR No. 639 Registered against #FortisHospital Gurugram at Sushant Lok Gurugram Police Station u/s 304 Part 2 by Health Department Haryana
— ANIL VIJ (@anilvijminister) December 10, 2017
विज ने अस्पताल में डेंगू से पीड़ित सात साल की लड़की के इलाज के लिए 16 लाख रुपए का भारी भरकम बिल वसूलने के बावजूद लड़की की मौत हो जाने के मामले में कल शहरी प्राधिकरण को खत लिखकर अस्पताल की जमीन लीज रद्द करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि निजी अस्पतालों की मनमानी बर्दश्त नहीं की जायेगी।
अस्पतालों और डाक्टरों को अपने रवैये में सुधार लाना होगा। दिल्ली के द्वारका में रहने वाले जयंत सिंह की सात वर्षीय बेटी आद्या सिंह को डेंगू के इलाज के लिए पहले राकलैंड में दाखिल कराया गया था1 बाद में उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में आद्या के इलाज का 16 लाख रुपए का भारी भरकम बिल वसूला और उसकी जान भी नहीं बची । आद्या के इलाज के बिल में चार लाख रुपए की राशि तो दवाई की थी। उसके इलाज के लिए अस्पताल ने जो बिल बनाया उसमें 2700 दस्ताने, 660 सीरिंज और 900 गाउन की राशि भी शामिल की गई जबकि दो लाख 17 हजार रुपए जांच के नाम पर लिए गए 1
मामले की जांच के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरक्त महानिदेशक डाक्टर राजीव वढेरा की अध्क्षता में एक समिति का गठन किया गया था। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। सरकार ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर माना कि बच्ची की मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या थी। लड़की को डेंगू होने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित नहीं करने पर भी नोटिस दिया गया है।


