अनिल खाची ने हिमाचल के मुख्य सचिव पद का कार्यभार सम्भाला
हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने आज यहां अपना नया पदभार सम्भाल लिया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने आज यहां अपना नया पदभार सम्भाल लिया है। वह राज्य के 28वें मुख्य सचिव हैं।
वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी श्री खाची ने श्रीकांत बाल्दी के सेवानिवृत्त होने पर यह जिम्मेदारी सम्भाली है। श्री बाल्दी 31 दिसम्बर को राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गये। श्री बाल्दी को राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
पदभार संभालने के बाद श्री खाची ने कहा कि प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में प्रदेश को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया है जिसे सफल बनाने के लिए काम किया जाएगा ताकि प्रदेश के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट में कई नए प्रयास प्रदेश हित्त में लोगों को देखने को मिलेंगे। अपना नया पदभार ग्रहण करने के बाद श्री खाची ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।


