Begin typing your search above and press return to search.
'एक मैं और एक तू' गाने पर नीतू कपूर और अनिल कपूर ने किया डांस
अपकमिंग फिल्म 'जुग-जुग जियो' के प्रमोशन में पूरी कास्ट टीम जुटी हुई है। इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार नीतू कपूर और अनिल कपूर ने एक फैन इवेंट के दौरान 'एक मैं और एक तू' गाने पर डांस किया।

अपकमिंग फिल्म 'जुग-जुग जियो' (Jug-Jug Jiyo) के प्रमोशन में पूरी कास्ट टीम जुटी हुई है। इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक फैन इवेंट के दौरान 'एक मैं और एक तू' गाने पर डांस किया।
दिल्ली में आयोजित एक फैन इवेंट में नीतू, अनिल, वरुण धवन, मनीष पॉल और कियारा आडवाणी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे।
इवेंट में 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'खेल खेल में' का गाना बजने लगा। गाने को सुन नीतू और अनिल एक साथ डांस करने लगे। वहीं वरुण, कियारा और मनीष ने फैन्स के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।
नीतू कपूर ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
'जुगजुग जीयो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Next Story


