यातायात फ्री आवाजाही के लिए सड़कों की रिइंजीनियरिंग और डिजाईनिंग की है जरूरत: अनिल बैजल
उपराज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह अभियान चलाए कि सड़क पर लगे बोर्ड (साइनेज) में सुधार और एकरूपता लाएं
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज अरविंदो मार्ग से अंधेरिया मोड़, मथुरा रोड नीला गुम्मद से बदरपुर फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड चिराग दिल्ली से पारस फ्लाईओवरद्ध, सरदार पटेल मार्ग और एनएच-8 से 11 मूर्ति से रजाकोरी तक के पांच कॉरीडोर में यातायात प्रबंधन के लिए बनाई गई टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि ऐसी मार्किट जो रोड़ के पास हैं उनमें बेहतर रि-इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग की जरूरत है।
उन्होंने यह भी जोर दिया कि स्थानीय निकाय को ऐसी योजना बनानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक स्टैक पार्किंग का निर्माण किया जाए ऐसा करने से सड़कों पर होने वाली पार्किंग से निजात मिलेगी और बेहतर ट्रैफिग आवागमन हो सकेगा।
उपराज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह अभियान चलाए कि सड़क पर लगे बोर्ड (साइनेज) में सुधार और एकरूपता लाएं। उन्होंने सभी विभागों को एक दूसरे के साथ समन्वय करने को कहा और चिन्ह्ति कदमों को समयबद्ध तरीके से लागू करने को कहा ताकि लोग यह महसूस कर सकें कि यह कारिडोर जाम मुक्त हो रहे हैं।
उपराज्यपाल ने कहा कि पहले से बन चुके फुटओवर ब्रिज का ठीक से रख रखाव किया जाए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि सब वे का रख-रखाव सही ढंग से हो और इनमें रोशनी की समुचित व्यवस्था हो ताकि इनकी उपयोगिता बढ़ सके।
श्री बैजल ने बेहतर इंजीनियरिंग अपनाने को कहा ताकि यूसुफ सराय जैसे स्ट्रेचों पर रैम्प फ्लाईओवर का निर्माण हो सके ऐसा करने से वाहनों की आवाजाही बिना गतिरोध के हो सकेगी और जमीन का हिस्सा लोगों के चलने के काम आ सकेगा।
इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और बताया कि इन कारिडोर में विभिन्न अवरोध के स्थानों जैसे अतिक्रमण को हटाना, निगम की पार्किंग हटाने आदि की पहचान कर ली है।


