शराब पीने से मना करने से नाराज युवक ने की आत्महत्या
झारखंड के दुमका जिले मेें सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में शराब पीने से मना करने से नाराज एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

दुमका। झारखंड के दुमका जिले मेें सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में शराब पीने से मना करने से नाराज एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी चिन्तामणि मांझी उर्फ मनीष मांझी (34) मछली का व्यवसाय कर अपने परिवार कर भरण-पोषण करता था लेकिन शराब पीने की लत लग जाने के कारण अक्सर घर के अन्य सदस्यों से उलझ जाता था। कमाई का पैसा शराब में खर्च कर देने से परिवार की जीविका चलाने में परेशानी हो रहा था।
सूत्रों ने बताया कि चिन्तामणि कल देर रात भी शराब पीकर घर आया था। इस पर पत्नी ललिता देवी ने आपत्ति जताई ताे नाराज हाेकर उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने खिड़की से झांक कर देखी तो पति को फंदे से लटकता पाया। ललिता का शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से नीचे उतारा।
हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है।


