रेलवे यार्ड से उड़ रही धूल व तेज ध्वनि से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा
मुरादनगर बुधवार को राधेश्याम फेस पांच के निकट बने रेलवे यार्ड से उड़ रही धूल और तेज ध्वनि से परेशान स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

गाजियाबाद। मुरादनगर बुधवार को राधेश्याम फेस पांच के निकट बने रेलवे यार्ड से उड़ रही धूल और तेज ध्वनि से परेशान स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यार्ड को बंद कराने को लेकर लोगों ने यार्ड मालिक के खिलाफ प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को बुलाकर यार्ड में प्रदूषण की जांच कराई।राधेश्याम फेस पांच कालोनी के निकट बने रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के जरिये रोड़ी, राख आदि कच्चा माल आता है। यहां से माल को ट्रक में लोड कर विभिन्न सीमेंट कंपनियों में पहुंचाया जाता है।
यार्ड में राख व धूल उड़ने और तेज ध्वनि होने के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इससे लोगों में बीमारियां पनप रही हैं। काफी समय से स्थानीय लोग रिहायशी क्षेत्र में चल रहे इस रेलवे यार्ड को बंद कराने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कालोनी के लोग पीएम, सीएम, डीएम और रेलवे बोर्ड से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पिछले दिनो धूल या राख उड़ने पर पुलिस ने यार्ड में काम बंद कराने का आश्वासन दिया था।
मंगलवार रात यार्ड से धूल उड़ने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यार्ड में काम बंद करा दिया। पुलिस के जाने के बाद से कर्मचारियों ने दोबारा से काम शुरू कर दिया। बुधवार को लोगों ने रेलवे यार्ड पहुंचकर यार्ड मालिक के खिलाफ प्रदर्शन किया।


