पेंशन न मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मोदीनगर फार्म भरने के बावजूद भी पेंशन नहीं आने से नाराज पतला की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन किया
गाजियाबाद। मोदीनगर फार्म भरने के बावजूद भी पेंशन नहीं आने से नाराज पतला की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। महिलाओं को समस्या सुनने के लिए कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला तो वह निराश ही अपने घरों को लौट गईं। महिलाओं ने अब अपनी समस्या को डीएम के समक्ष रखने का मन बनाया है।
पतला कस्बे की ओमवती, भगवती, गंगोत्री, लक्ष्मी, सरोज, जयपाली, मूर्ति देवी आदि महिलाएं गुरुवार को तहसील पर पहुंची।
महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने महीनों पहले विधवा पेंशन के फार्म भरे थे, लेकिन आज तक भी किसी की पेंशन नहीं आई है।
जब वे इस मामले में स्थानीय अधिकारियों से शिकायत करती हैं तो एक, दो दिन का आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया जाता है।
महिलाएं अपनी शिकायत लेकर नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं एसडीएम के कार्यालय में गईं, लेकिन वहां उन्हें कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिला।
निराश महिलाओं ने अब इस समस्या को लेकर डीएम मिनिस्ती एस. से मिलने मन बनाया है।


