मिर्जापुर में आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच ट्रक फूंके
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति के घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि अहरौरा-जमुई रोड पर सोनबरसा गांव के पास निवासी राजकुमार सिंह (50) शुक्रवार रात में अहरौरा से जमुई की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक चपेट में आकर घायल हो गया था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक-एक कर पांच ट्रकों को रोककर उनके चालक एव खलासी की बुरी तरह से पिटाई कर ट्रकों में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में स्थित एक पेट्रोल पंप से फायर उपकरण और पानी का प्रबंध कर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आगजनी करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। पुलिस ने छह लोेगों को हिरासत में लिया है।


