Top
Begin typing your search above and press return to search.

कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज जीडीए उपाध्यक्ष

जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज है

कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज जीडीए उपाध्यक्ष
X

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज है। उन्होंने प्रवर्तन जोन प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह आगामी महीने की पूरी कार्ययोजना बताएंगे। साथ ही कार्ययोजना के अनुसार हर हफ्ते समीक्षा बैठक में किए गए कार्यों का विवरण देना होगा।

जीडीए के अधिकारी आगामी महीने की कार्ययोजना बताएंगे। वहीं हर हफ्ते किए गए कार्यों का ब्यौरा भी देंगे। जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के आठ जोन के प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही संपत्ति व उद्यान अनुभाग के कार्यों की भी हर हफ्ते समीक्षा होगी। वहीं काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आधीकारियों द्वारा बताई गई कार्ययोजना के तहत कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं संपत्ति विभाग और उद्यान अनुभाग द्वारा हर हफ्ते किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

इस दौरान अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लापरवाही करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए में हर महीने पांच हजार से ज्यादा लोग आते हैं। इसमें मुख्य रूप से म्यूटेशन, नक्शा पास कराना, कंपाउंडिंग, प्रॉपर्टी फ्री-होल्ड कराने, रजिस्ट्री आदि काम होते हैं। इन कामों को समय पर पूरा नहीं किया जाता। इसकी शिकायत मिलने के बाद जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने संपत्ति व उद्यान विभाग के कार्यों की हर हफ्ते समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

काम के तय समय की अवधि

प्राधिकरण की तरफ से सभी काम को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की गई है। इस समय सीमा के दौरान कार्य पूरे होने के सख्त निर्देश संबंधित अनुभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिए गए हैं। इसमें म्यूटेशन और रजिस्ट्री पॉवर आटर्नी का कार्य तीन दिन से एक महीने, बंधक पत्र या अनापत्ति प्रमाण पत्र का निस्तारण तीन दिन से लेकर सात दिन के अंदर, रजिस्ट्री मूल आबंटी के पक्ष में किसी भी समस्या का समाधान, रिफंड की कार्रवाई, भवन व भूखंड से संबंधित समस्या का निरस्तीकरण तीन दिन से 15 दिन के अंदर करना होगा।

300 स्क्वयर मीटर के नक्शे पास

तीन दिन से 30 दिन, 300 स्क्वयर मीटर से अधिक के नक्शे तीन दिन से लेकर 90 दिन के अंदर पास करना होगा। विकसित योजनाओं के नक्शे दो दिन में पास करना होगा। अवैध निर्माण पर कार्रवाई तीन से 90 दिन में पूरी करनी होगी। पार्कों से संबंधित कार्य तीन से 18 दिन, ट्रांसफार्मर लगाना, पोल लगाने का कार्य तीन से 120 दिन में पूरा करना होगा।

प्रवर्तन अनुभाग को अपनी कार्ययोजना बतानी होगी। वहीं जनहित के कार्यों को तय समय पर पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों व बाबुओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-रितु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, जीडीए

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

सरकार की मंशा के अनुसार जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने गुरू नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध मे भ्रमण करते हुए। उन्होंने मौके पर चल रही दसवीं कक्षा की परीक्षा में लगे ड्यूटी पर अध्यापकों के स्वयं पहचान पत्र चैक किए।

बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन करते हुए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षण पंकज पांडेय और सह जिला विद्यालय निरीक्षण ज्योती दीक्षित को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सीसीटीबी कैमरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में लगातार नजर रखने के लिए किसी की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी जाए।

जो विद्यार्थियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर लगातार जांच की जाए और यदि कही पर नकल होने की सूचना प्राप्त हो तो ऐसे प्रकरणों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के द्वारा तत्काल कदम उठाते हुए कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it