नौकरी से निकाले जाने के बाद नाराज आरोपी ने सर्किल हेड को मारी गोली
नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति ने कंपनी के सर्किल हेड को गोली मार दी

नोएडा। नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति ने कंपनी के सर्किल हेड को गोली मार दी। गोली कंपनी में सर्किल हेड के केबिन में घुस कर मारी गई। गनीमत रही कि गोली कंधे पर लगी। इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां अब स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सी 133 सेक्टर 2 में एनएसबी नाम से एक बीपीओ कॉल सेंटर है । जिसके सर्किल हेड शदरुल इस्लाम पुत्र बदरुल इस्लाम निवासी बी-222 सेक्टर 52 है। उक्त कंपनी में अनूप सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी डी-196 न्यू अशोक नगर बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर काम करता था।
जिसे खराब व्यवहार के चलते करीब 6 माह पहले सर्किल हेड के द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया। करीब 1 माह पहले वह नौकरी के लिए दोबारा से कंपनी आया। लेकिन कंपनी की तरफ से उसे नौकरी नहीं दी गई।
आज अनूप सिंह शदरुल इस्लाम के केबिन में घुस आया एवं नाजायज असलाह से शदरुल इस्लाम के ऊपर 1 राउंड फायरिंग कर दी। जिससे गोली शदरुल इस्लाम के दाहिने कंधे के पास लगी है।
जिन्हें कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 भर्ती कराया गया है। वहां पर उनका उपचार चल रहा है एवं वह खतरे से बाहर हैं। आरोपरी अनूप की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।


