दाखिला नहीं मिलने पर भड़के अभिभावक, हंगामा
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़ी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़ी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दौलत राम कॉलेज में कटऑफ में आने के बाद भी छात्रों को दाखिला नहीं देने से बुधवार को अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा।
अभिभावकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर हंगामा किया और गमले भी तोड़ दिए। प्रॉक्टर, दाखिला समिति के सदस्यों और पुलिस के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ।
कॉलेज प्रशासन ने उन विद्यार्थियों को दाखिला देने पर सहमति जताई, जो आवेदन फॉर्म भर चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दाखिला नहीं मिलने की सूचना पाकर एक छात्रा बेहोश भी हो गई थी, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।
डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यदि विद्यार्थियों के अंक कॉलेज के कटऑफ के तहत आते हैं तो दाखिला मिलेगा, जबकि एडमिशन कन्वीनर प्रीती कपूर ने कहा कि जिन लोगों ने मंगलवार को आवेदन फार्म भरा है हम उन्हें दाखिला देंगे। इस घटना के लिए हम शर्मिदा हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं बीए प्रोग्राम में हिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस मांग रही हैं, लेकिन इन विषयों में पहले से पांच गुना अधिक दाखिला हो चुका है।
गत वर्ष की अपेक्षा इन विषयों में कटऑफ 2 फीसद अधिक रखी गई है। छात्र संघ अध्यक्ष अमित तंवर ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि जो छात्राएं कटऑफ के तहत आती हैं, उन्हें दाखिला देना होगा। मामले को फिर बढ़ता देख पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की।


