Top
Begin typing your search above and press return to search.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का आंदोलन, दूसरे दिवस भी जारी

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ के निर्देषानुसार जिले में अनषनरत कार्यकर्ता, सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती विद्या जैन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का आंदोलन, दूसरे दिवस भी जारी
X

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ के निर्देषानुसार जिले में अनषनरत कार्यकर्ता, सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती विद्या जैन ने बताया कि हमें किसी निष्चित स्थान को चिन्हित न कर सोमवार को कचहरी के सामने आंदोलन नहीं करने को कहने पर हम सभी लोग घड़ी चैक पुराना बस स्टैंड में हनुमान मंदिर के समीप अपनी तम्बू गड़ाकर आंदोलन कर रहे है तो अब पुन: तहसीलदार द्वारा कहा जा रहा है कि यहां से भद्रकाली मंदिर के समीप जाकर अनषन करो अन्यथा तम्बू व टेन्ट उखाड़ दिया जावेगा। प्रषासन हमारी अनषन को कमजोर कर हमें परेषान कर रही है ताकि आंदोलन बिखर कर समाप्त हो जावे। प्रषासन हमें जितना परेषान करेगी, हमारा आंदोलन और मजबूत होते जावेगा। इसी बीच संघ को जानकारी मिली कि मोहभ_ मार्ग स्थित प्रभा वाटिका में 48 कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण के नाम पर रोक लिया गया है। आक्रोषित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सभी जुलूस की शक्ल में दमन करोगे और लड़ेंगे, बात तो तुमको करनी होगी, हमारी बहनों को छोड़ना ही होगा, का जोषिला नारेबाजी व प्रदर्षन करते हुए अनषन स्थल से 1 कि.मी. दूर पैदल सभी प्रभा वाटिका पहुंच गए। हांलाकि जुलूस पहुचंने से पहले नगर निरीक्षक राजेष मिश्रा अपने दलबल के साथ एहतिहातन सुरक्षा के लिहाज से वहां पहुंच चुके थे। जिन्होने प्रदर्षनकारियों को भीतर जाने से रोक लिया। उग्र कार्यकर्ता संघ प्रषिक्षण पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को तत्काल छोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्षन व नारे बाजी करते रहें। इसी बीच महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा एव ंनायाब तहसीलदार सुभाष शुक्ला मौके पर पहुंचे। जिनकी समझाइस पर कि कार्यकर्ता अनषन में शामिल होना चाहते है, तो उनसे जाकर चर्चा कर सकते है। तब संघ के अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने प्रषिक्षण लेने वाले कार्यकर्ताओं को अनषन में शामिल होने कहने पर सभी प्रषिक्षार्थी हड़ताल में शामिल हो गए।

प्रशासन जानबूझकर आंदोलन कमजोर करने, कर रही है प्रयास- जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने बताया कि कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ ने विभाग के अधिकारी व प्रषासन को लिखित में जानकारी दे दिया था कि प्रांतीय संघ के आह्वान पर पूरे जिला के आंगनबाड़ी कार्यकता, सहायिका 5 मार्च सोमवार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन आंदोलन पर जावेगी। बावजूद उसके विभाग के अधिकारियों ने बलपूर्वक प्रषिक्षण के नाम पर हमारे 48 कार्यकर्ताओं को मोहभटठा मार्ग स्थित प्रभा वाटिका में प्रषिक्षण देने रोक लिया है। प्रषासन ने प्रषिक्षण आदेष जारी कर प्रषिक्षण लेने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को धमकी देते कहा है कि प्रषिक्षण केन्द्र में उपस्थित नहीं रहने वाले कार्यकर्ताओं को पद से पृथक कर दिया जावेगा। इसीलिये आदेषित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 6 दिवसीय प्रषिक्षण में उपस्थित होने मजबूर हो गए हैं। यह सब जानबूझकर प्रषासन ने हमारी आंदोलन को कमजोर करने के उद्देष्य से ही प्रषिक्षण आदेष जारी किया हुआ है जबकि उन्हे पूर्व से ही जानकारी दी गई थी कि जिले के सभी कार्यकर्ता व सहायिका 5 मार्च से अनिष्चित कालीन आंदोलन पर रहेगे।
बर्खास्त करने की धमकी देकर कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ के जिला सरंक्षक इन्द्र कुमार ध्रुव ने बताया कि संघ के प्रदेष पदाधिकारियों के आह्वान पर जिला संघ अपनी अनिष्चितकालीन आंदोलन 5 मार्च से प्रारंभ की है। जिसकी जानकारी जिला संघ ने पूर्व से ही महिला बाल विकास विभाग व प्रषासन को दे चूकी है। उसकी बाद भी अपनी हठधर्मिता दिखाते प्रषिक्षण के नाम पर बर्खास्त कर देने की धमकी देते हुए 48 कार्यकर्ता को जानबूझकर प्रषासन ने रोक रखा है, जो पूर्णत: गैर जिम्मेदाराना रवैया है। प्रषासन की ऐसे रवैये को कदापि उचित नहीं ठहराया जा सकता। आंदोलन शांति पूर्ण अपने हक मांगने के लिए किया जा रहा है, जिसे प्रषासन अकारण उग्र कर रही है। होना यह चाहिए था कि प्रषासन सदाषयता का परिचय देते प्रषिक्षण पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को तत्काल छोड़ देती ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ अपने अनषन को शांति पूर्वक जारी रख सकें। वहीं शासन को भी सहानुभुती पूर्वक विचार कर इनकी मांगो पूरी करनी चाहिए। तृतीय वर्ग शाससकीय कर्मचारी संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण संघ द्वारा जारी आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देती है।
6 दिवसीय प्रषिक्षण पर, 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
महिला बाल विकास विभाग के प्रषिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स व पर्यवेक्षक गरिमा गोस्वामी, कनकमणि पटेल एवं दुर्गेष नंदिनी भारती ने बताया कि विभागीय आदेष के तहत नगर के पुराना बस स्टैंड के समीप गुरूसिग सभा भवन और मोहभटठा मार्ग के प्रभा वाटिका में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्रमष: 40-40 के समूह में प्रषिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दोनों स्थान पर 48 कार्यकर्ता एक ही साथ प्रभा वाटिका में 10 मार्च तक 6 दिवसीय प्रषिक्षण पर है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it