आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नेहरु चौक में धरना प्रदर्शन किया....

बिलासपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नेहरु चौक में धरना प्रदर्शन किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने नेहरु चौक में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में 1975 से आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शिशु एवं माता को कुपोषण से बचाने के लिए प्रदेश में समेकित बाल विकास योजना का संचालन हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 74 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कार्यरत हैं।
35 वर्ष के पश्चात सन 2010 में इस योजना की पुर्नसमीक्षा करते हुए मिशन मोड़ के नाम से इस योजना को नया रुप दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, गैरसरकारी संख्याओं ने भागीदारी, कार्य के घंटों में वृद्धि, सूचना संकलन एवं पंजिका संधारण में कई गुना वृद्धि की गई केन्द्रों पर और फिल्ड में मिलाकर आठ घंटे से अधिक कार्य कार्यकर्ता को करना पड़ता है। यह सब करते हुए विभागीय अधिकारी और ग्राम पंचायत द्वारा भय और उत्पीडन का भी सामना इन्हें करना पड़ता है किन्तु योजना के नये स्वरुप में कार्यकर्ता व सहायिका के मानधन, जांच सिक्यूरिटी सुरक्षा के बारे में विचार नहीं किया गया।


