पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा: मेनका गांधी
मेनका गांधी ने आज कहा कि देशभर में आंगनवाड़ियों में शिक्षा का स्तर सुधारने आैर नर्सरी स्तर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है
नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि देशभर में आंगनवाड़ियों में शिक्षा का स्तर सुधारने आैर नर्सरी स्तर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गांधी ने यहां वर्ष 2016-17 के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि देश के दूर दराज इलाकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला और बाल विकास से संबंधित कार्यक्रम चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा महत्वपूर्ण होती है और इसका प्रभाव जीवन भर रहता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री स्कूल स्तर पर पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा देने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं न केवल महिला एवं बाल विकास से संबंधित कार्यक्रमों को लागू करने के लिए काम किया है बल्कि स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ ऊर्जा, आधार और पोषण मिशन में वे केंद्रीय भूमिका में हैं। ये कार्यकर्ता लाभार्थियों और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करती हैं और पक्षों को एक-दूसरे से परिचित कराती हैं।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकीकृत बाल विकास योजना के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद की है। इसके लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा।


