आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने घेरा कोतवाली
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के आन्दोलन के 19वें दिन परियोजना अध्किारी के द्वारा ग्रामीण केन्द्रो के ताला तोड़ने व कार्यकर्ता को गाली-गलौच व धमकी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किये जाने की मांग पर अड़े रहे

बेमेतरा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के आन्दोलन के 19वें दिन परियोजना अध्किारी के द्वारा ग्रामीण केन्द्रो के ताला तोड़ने व कार्यकर्ता को गाली-गलौच व धमकी से उत्तेजित कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने जिला संघ अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में आंदोलन स्थल से जुलुस की शक्ल में सिटी कोतवाली जाकर तकरीबन 1 घंटे तक प्रदर्शन व नारे बाजी कर संबंधित अध्किारी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किये जाने की मांग पर अड़े रहे।
सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेष मिश्रा, क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक डी.के. मारकंडे व नायब तहसीलदार सुभाष शुक्ला की समझाईस पर अंतत: शीघ्र जांच कर कार्यवाही किये जाने लिखित आवेदन दिया।
आंगनबाड़ी केन्द्रो का ताला तोड़ना
नियम विपरीत कार्य-विद्या जैन
अधिकारियों की समझाईस पर कि सीधे रिपोर्ट करने की अपेक्षा लिखित में आवेदन करें ताकि जांच कर उचित कार्यवाही की जा सकें। जिससे सहमत होकर सभी ने एकमतेन लिखित आवेदन पेष कर थाना प्रभारी से शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष विद्या जैन का कहना था कि नोटिस में 3 दिवस का समय दिया गया है, बावजूद बलपूर्वक कार्यकर्ताओं को जानकारी दिये बिना आंगनबाड़ी केन्द्रो का ताला तोड़ना नियम विपरीत कार्य है। साथ ही अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा धमकी देना व गाली गलौच करना और भी गंभीर मामला है। इसलिए उनके खिलाफ जांच उपरान्त कार्यवाही होना आवष्यक है।
आंदोलन को छजकां का मिला समर्थन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के आन्दोलन को समर्थन दे रहे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेष महासचिव व पार्टी प्रत्याषी योगेष तिवारी ने थाना प्रभारी से कहा कि महिला बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार अनुचित ही नही निन्दनीय भी है।
महिलाओं के साथ इस तरह के व्यवहार के लिए परियोजना अधिकारी के खिलाफ निष्चित रूप सख्त कार्यवाही शीघ्र होनी चाहिये।


