पूरे गांव में एकमात्र एमए पास बहू बनना चाहती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
शहर से लगे बालको क्षेत्र के धुर वनांचल ग्राम चुईया के आश्रित भांवरखुर्द में विवाह होकर पहुंची कराबाई कंवर गांव की युवतियों और महिलाओं के लिए मिसाल बनी हुई

भांवरखुर्द में आंगनबाड़ी खुलने की घोषणा से ग्रामवासियों में हर्ष
कोरबा-बालकोनगर। शहर से लगे बालको क्षेत्र के धुर वनांचल ग्राम चुईया के आश्रित भांवरखुर्द में विवाह होकर पहुंची कराबाई कंवर गांव की युवतियों और महिलाओं के लिए मिसाल बनी हुई है। वह इस पूरे गांव में एकमात्र उच्च शिक्षा प्राप्त एमए पास बहू है। उसने भांवरखुर्द में जल्द ही प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र में बतौर कार्यकर्ता नियुक्त किए जाने का आग्रह किया है।
भांवरखुर्द में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से क्षेत्र के नौनिहालों को शिक्षा पूर्व गतिविधियों को जानने व समझने का अवसर मिलने के साथ पूरक पोषण आहार भी प्राप्त होगा, जिससे वे सेहतमंद बनेंगे। क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को भी महतारी जतन योजना का लाभ मिलने लगेगा।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र के जरिए नौनिहालों का बेहतर विकास की मंशा से एमए पास करा बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती है। जनदर्शन में अपनी मांग के लिए ग्रामवासियों के साथ पहुंची करा बाई कंवर ने बताया कि कार्यकर्ता के रिक्त पद के लिए उसने आवेदन किया है लेकिन उसे बताया गया है कि नंबर कुछ कम हैं।
इस पर अफसोस जाहिर करते कराबाई ने कहा कि वह नहीं चाहती कि कुछ नंबरों के कारण उससे आंगनबाड़ी के जरिए बच्चों व महिलाओं की सेवा करने का अवसर छीन लिया जाए। उसके साथ आई महिलाओं ने भी कहा कि कराबाई पढ़ी-लिखी समझदार महिला है और उसे कार्यकर्ता नियुक्त किया जाना चाहिए।


