अव्यवस्थाओं के बीच चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र
सरगुजा जिला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र सुविधा विहीन है मूलभूत सुविधाओं का अभाव है

अंबिकापुर। सरगुजा जिला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र सुविधा विहीन है मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
शासन-प्रशासन घर-घर शौचालय बनाने की बात कह कर लोगों को घरों में शौचालय बनाने की बात कह कर लेागों को घरों में शौचालय बनाने को प्रेरित कर रहा है लेकिन नौनिहालों के लिये संचालित ऐसे कई आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जो शौचालयविहीन हैं सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
भारी अव्यवस्थाओं के बीच सरगुजा जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला में कुल 1747 आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन स्वीकृत प्रदान की गई है जिसमें 940 आंगनबाड़ी केंन्द्रों के भवनों को पूर्ण निर्माण हो जाने की बात महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताई जा रही है। जबकि 286 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण निर्माणाधीन है तथा 98 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों को निर्माण तो षुरू ही नहीं किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग कह तो रहा है कि स्वीकृत सभी 1747 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन हो रहा है लेकिन उधार या किराये भवनों में किस तरह से व्यवस्थित रूप में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होता हेागा विचारणीय है। आंगनबाड़ी केन्द्र अव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहा है सिर्फ कागजों में व्यवस्थित तरीके से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बताया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला में कुल 1747 संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1027 आंगनबाड़ी केन्द्रों को षौचालय मुक्त बताया जा रहा है जबकि 720 आंगनबाड़ी केन्द्र विहीन है। इसी तरह 50 मीटर की परिधि में पेयजल की सुविधा 1695 में होना बताई जा रही है। सरगुजा जिले में संचालित 1747 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से मात्र 216 केन्द्रों में विद्युतीकरण होने की बात बताई गई जबकि 1531 आंगनबाड़ी केन्द्र विद्युत विहीन है। इस तरह से सरगुजा जिला के आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय है भारी अव्यवस्थाओं के बीच आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र मूलभूत सुविधाओं के मोहताज है। आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुविधाये सिर्फ कागजों तक ही सीमित है धरातल पर सुविधाओं का अभाव हैं।


