आंगनबाड़ी चलो अभियान 3 जुलाई से शुरु होगा
राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने तीन जुलाई से आंगनबाड़ी चलो अभियान और प्रवेशोत्सव शुरू करेगा
जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने प्रदेश में राष्ट्रीय प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) के अच्छे नतीजे बताते हुए कहा है कि बच्चों और अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति आकर्षित करने के लिए विभाग आगामी तीन जुलाई से आंगनबाड़ी चलो अभियान और प्रवेशोत्सव शुरू करेगा।
भदेल आज यहां कई विभागों की संयुक्त बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आंगबाड़ियों में बच्चों के नामांकन में काफी इजाफा हुआ है।
उन्होंने प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ईसीसीई के प्रति जागरूकता लाने के लिए सामुदायिक सहभागिता से बस अड्डों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वीडियो, ऑडियो या वॉइस मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की आधारभूत संरचना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायतीराज विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्ण शीर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग प्राप्त किया जाना चाहिए।
भदेल ने कहा कि राज्य में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा के लिए विशेष अधिनियम तथा शिक्षा का अधिकार (आरटीआई) में अनिवार्यता का प्रावधान करने की संभावनाओं का परीक्षण करने के लिए एक उप समूह गठित करने के भी निर्देश दिए। इस समूह में शिक्षा विभाग, यूनिसेफ एवं अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।


