मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया जेल भरो आंदोलन
जेल भरो आंदोलन के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर गिरफ्तारियां दीं

गाजियाबाद। जेल भरो आंदोलन के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर गिरफ्तारियां दीं। इस दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद कर दिया और वहीं धरना देकर बैठ गईं।
बाद में उन सभी को पुलिस ने वहीं रिहा कर दिया। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलेक्टेट के बाहर धरना देकर बैठी हैं। उत्तर प्रदेश राज्य संगठन के आह्वान पर यह धरना चल रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिला प्रशासन को कई बार मांग पत्र दे चुकी हैं। शासन को भी ज्ञापन भेजा गया। इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा।
इससे उनमें आक्रोश है। मंगलवार को काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरना स्थल पर एकत्रित हुईं, जहां उन्होंने जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां दीं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जेल जाने की जिद करने लगी, लेकिन कविनगर थाना पुलिस ने जेल भेजने से इंकार कर दिया। आंगनबाड़ियों के विरोध को देखते हुए एडीएम सिटी प्रीति जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप दुबे और एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद वहीं से उन्हें रिहा कर दिया गया।
ये हैं प्रमुख मांगे
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 18000 और सहायिकाओं का 9000 हजार किया जाए ।
आंगनबाड़ी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
ग्रीष्मकालीन और एवं शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाए ।
रिक्त पदों पर भर्ती की जाए ।


