खरोरा स्कूल में ’अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम आयोजित
शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा में विकासखंड स्तरीय ’अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि सुनीता चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा उपस्थित थी

महासमुंद। शासकीय प्राथमिक शाला खरोरा में विकासखंड स्तरीय ’अंगना म शिक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि सुनीता चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा उपस्थित थी। अध्यक्षता योगेश्वर साहू विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक ने की। विशेष अतिथि जागेश्वर सिन्हा समन्वयक संकुल केंद्र बृजराज, देवदत्त चंद्राकर संचालक सदस्य ज्ञान गंगा, गायत्री चंद्राकर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खरोरा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ। शिक्षिका भारती सोनी, खेमिन साहू एवं कविता देवांगन ने अंगना म शिक्षा के अवधारणाओं से आंगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को और उनकी माताओं को अवगत कराया।
स्वप्रेरित शिक्षिकाओं ने शारीरिक और क्रियात्मक विकास, सामाजिक और भावनात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित पहला मूल्यांकन बच्चों का किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक माया भोंसले, प्रीति तिवारी, डोमार राम साहू, मुकेश चंद्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर आदि उपस्थित थे।


