Begin typing your search above and press return to search.
ईसीए के नए अध्यक्ष बने आंद्रे एग्नेली
आंद्रे एग्नेली को मंगलवार को यूरोपियन क्लब संघ (ईसीए) का संघ की 19वीं आम सभा में अध्यक्ष चुना गया है
जेनेवा। आंद्रे एग्नेली को मंगलवार को यूरोपियन क्लब संघ (ईसीए) का संघ की 19वीं आम सभा में अध्यक्ष चुना गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के अध्यक्ष जर्मनी के कार्ल हेंज का स्थान लेंगे। कार्ल 2008 से ईसीए से जुड़े हुए थे।
अपनी नियुक्ति पर एग्नेली ने कहा, "मैं कार्यकारी बोर्ड और प्रशासन के साथ मिलकर एक आने वाले दिनों में ईसीए को बेहतर परिणाम देना चाहता हूं।"
उन्होंने हालांकि स्पेन के क्लब बार्सिलोना से फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मने में गए ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार के विवादित मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यूईएफए और संबंधित अधिकारी इस मामले की जांच कर रही हैं।
Next Story


