आंध्र प्रदेश को पांच वर्ष तक वित्तीय मदद दी जाएगी: जेटली
केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि आंध्र प्रदेश को आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून के अनुरुप उसे अगले पांच वर्ष तक विशेष वित्तीय मदद दी जाएगी।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि आंध्र प्रदेश को आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून के अनुरुप उसे अगले पांच वर्ष तक विशेष वित्तीय मदद दी जाएगी।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अाम बजट पर हुई चर्चा का जवाब देेते हुए यह आश्वासन दिया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की माँग को लेकर राज्यसभा में हंगामा कर रहे तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) तथा अन्य दलों के सदस्यों से कहा कि राज्य के विभाजन के समय जिन पैकेजों का वायदा किया गया था उनमें कई पहलुओं पर काम पूरा हो चुका है जबकि कुछ अन्य पहलुओं पर अभी काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश को दिए जाने वाली विशेष मदद पर विभिन्न मंत्रालयों में काम चल रहा है और यह अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा सीधे खर्च के लिए जो राशि उपलब्ध करायी जानी थी उसमें से कुछ धनराशि मुहैया करा दी गयी है।
उन्होंने कहा कि रेलवे, इस्पात और पेट्रोलियम जैसे संस्थानों के गठन पर विभिन्न मंत्रालयों से चर्चा चल रही है।
इससे पहले विशेष पैकेज और आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँगों को लेकर कांग्रेस, तेदेपा तथा वाईएसआर काँग्रेस के सदस्य हाथों में पोस्टर लिये पूरी कार्यवाही के दौरान उपसभापति के आसन के समीप खड़े रहे।


