आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में गुंटुर जिले के तिम्मापुरम गांव के पास ट्रैक्टर से टकराने के कारण कार पर सवार महिला और उसकी गर्भवती बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी

गुंटुर। आंध्र प्रदेश में गुंटुर जिले के तिम्मापुरम गांव के पास ट्रैक्टर से टकराने के कारण कार पर सवार महिला और उसकी गर्भवती बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों में कार का चालक भी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक तंगीला अनसुइया (40) बेटी विजेंदला जयश्री (20) के साथ चिल्कालुरीपेट मंडल के यदावल्ली गांव से अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया।
उस गांव में गर्भवती महिलाओं के लिए ‘श्रीमंतम’ समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें गर्भवती होने के नाते विजेंदेला ने भी पूरे उत्साह के साथ मनाया था।
वे लोग घर लौट रहे थे कि उनकी कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। कार पर सवार तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जब यह हादसा हुआ उस समय कार की गति काफी तेज थी।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तीनों शवों को पाेस्टमार्टम के लिए चिलाकालुरीपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।


