Begin typing your search above and press return to search.
अनंतनाग: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के हुई एक भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज तड़के हुई एक भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने अनंतनाग में बिजबेहारा के कनलवान में एक संयुक्त तलाशी अभियान की शुरुआत की।
सुरक्षाबल एक विशेष क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे कि तभी अचानक वहां छिपे हुए कुछ आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटनास्थल पर तुरंत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। आज तड़के सुरक्षाबलों ने वहां थोड़ा उजाला होने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया और मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। ताजा जानकारी मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है।
Next Story


