Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से जालंधर के लिए शुरू

मनोज सिन्हा ने पंजाब के जालंधर सिटी से उत्तर बिहार के दरभंगा के बीच अनारक्षित कोच वाली आधुनिक ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस का आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। 

अंत्योदय एक्सप्रेस  दरभंगा से जालंधर के लिए शुरू
X

नयी दिल्ली। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पंजाब के जालंधर सिटी से उत्तर बिहार के दरभंगा के बीच अनारक्षित कोच वाली आधुनिक ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस का आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।

रेल भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में सिन्हा ने 22551 डाउन/22552 अप अंत्योदय एक्सप्रेस को दरभंगा स्टेशन पर हरी झंडी दिखायी। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद भी मौजूद थे। जबकि दरभंगा स्टेशन पर स्थानीय सांसद कीर्ति आज़ाद एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेलवे ने आम एवं गरीब यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाये हैं। अंत्योदय एक्सप्रेस में साधारण अनारक्षित श्रेणी के उन्नत कोचों में गरीब यात्रियों को उत्तर बिहार से पंजाब के बीच अारामदेह यात्रा करने की सुविधा मिल सकेगी। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग प्वांइट, एक्वागार्ड एवं प्यूरीफायर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे ने गरीब यात्रियों के लिए उन्नत सुविधायुक्त दीनदयालु कोच सभी गाड़ियों में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी से उत्तर बिहार एवं नेपाल के लोगों को पंजाब तक आने जाने की सुविधा मिलेगी। पटना में दीघा पुल एवं मुंगेर पुल के निर्माण से बिहार के लोगों को सहूलियत होगी। बिहार में कई लाइनों का तेजी से दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में लोगाें को आवाजाही में और भी सुविधा होगी।

22551/22552 दरभंगा जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन होगी। दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर चलेगी और 25 घंटे एवं 30 मिनट के सफर के बाद रविवार को सुबह पांच बजकर दस मिनट पर जालंधर सिटी पहुंचेगी। वापसी में जालंधर सिटी से रविवार को सुबह दस बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे दरभंगा आएगी। गाड़ी की औसत गति 55.05 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जबकि मार्ग में सीतामढ़ी, रक्सौल, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अंबाला, सानेहवाल और लुधियाना स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में कुल 18 काेच होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it