Top
Begin typing your search above and press return to search.

आनन्दीबेन ने किए वृन्दावन में राधा दामोदर मंदिर में चैतन्य महाप्रभु की पादुका के दर्शन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने गुरुवार को वृन्दावन के राधा दामोदर मंदिर में श्री चैतन्य महाप्रभु की उस पादुका के दर्शन किये जिसकी पूजा धामेश्वर महाप्रभु मंदिर नवद्वीप मायापुर में की जाती

आनन्दीबेन ने किए वृन्दावन में राधा दामोदर मंदिर में चैतन्य महाप्रभु की पादुका के दर्शन
X

मथुरा । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने वृन्दावन के राधा दामोदर मंदिर में श्री चैतन्य महाप्रभु की उस पादुका के दर्शन किये जिसकी पूजा धामेश्वर महाप्रभु मंदिर नवद्वीप मायापुर में की जाती है।

राधा दामोदर मंदिर के महंत कनिका गोस्वामी ने बताया कि यह वही पादुका है जिसे स्वयं चैतन्य महाप्रभु पहना करते थे । जिसे उन्होंने सन्यास धारण करने के पूर्व अपनी पत्नी श्रीमती विष्णुप्रिया देवी को स्वयं प्रदान की थी । उनकी पत्नी ने इनकी पूजा आजीवन की थी । यह पदुका चन्द्रोदय मंदिर के संस्थापक मायापुर से लाये थे और एक विशाल शोभायात्रा के साथ राधा दामोदर मंदिर में रखा गया था, जिससे ब्रजवासी इस पादुका के दर्शन कर स्वयं को धन्य करते है।

राधा दामोदर मंदिर के सहायक महंत बलराम गोस्वामी ने बताया कि श्रीमती पटेल ने आज यहां मंदिर में रखी उस शिला के भी दर्शन किये जिसे स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने सनातन गोस्वामी को दिया था। वे उस कक्ष में भी गईं जिसमें कई वर्षों तक साधना करने के बाद इस्काॅन के प्रवर्तक प्रभुपाद को ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस कक्ष में बारे अक्षय पात्र के चेयरमैन मधुपंडित दास,ने राज्यपाल को विस्तार से बताया। उन्होंने भजन कुटी एवं रूप गोस्वामी की समाधि के भी दर्शन किये।

राज्यपाल इस मंदिर में इतना अभिभूत थीं कि मंदिर से जाते समय उन्होंने सहायक महंत बलराम गोस्वामी से कहा कि वे प्रयास करेंगी कि हर साल कार्तिक माह में मंदिर में आकर दर्शन कर सकें। राज्यपाल इसके बाद चन्द्रोदय मंदिर एवं अक्षय पात्र विधायक पूरन प्रकाश के साथ गईं तथा अक्षय पात्र मंदिर में आरती में भाग लिया।

उन्होंने अक्षय पात्र में जाकर पास के पांच प्राइमरी स्कूलों के 25 चुने हुए बच्चों को वहा भोजन प्रसाद भी वितरित किया, जिसे मथुरा और आसपास के जिलों के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के रूप में दिया जाता है। राज्यपाल ने पूरे तल्लीनता के साथ अक्षय पात्र की केन्द्रीयकृत रसोई को देखा तथा अक्षय पात्र फाउन्डेशन द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं उसकी स्वच्छता की सराहना की।

अक्षयपात्र फाउन्डेशन के उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कृष्ण दास ने बताया कि राज्यपाल ने संस्था के चेयरमैन मधुपंडित दास,वाइस चेयरमैन चंचलापतिदास की उपस्थिति में केन्द्रीयकृत रसोई की प्रशंसा की और कहा कि संस्था यह श्रेष्ठतम कार्य कर रही है। सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन देना अच्छी बात है। इस तरह से बच्चे स्कूल में रोज आएंगे और भारत का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का भविष्य उज्वल होगा।

उन्होंने बताया कि श्रीमती पटेल ने केन्द्रीयकृत रसोई के हर कार्य विशेषकर रोटियों के बनने के तरीके,दाल आदि के बनने और पैकिंग करने के स्वच्छ तरीके को भी देखा तथा इस कार्य की सराहना की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it