Top
Begin typing your search above and press return to search.

आनंदीबेन ने शिक्षकों से कहा- बच्चों को आधुनिक शिक्षा दें

 मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज शिक्षकों से आव्हान से किया कि वे बच्चों को जरूर आधुनिक शिक्षा दे

आनंदीबेन ने शिक्षकों से कहा- बच्चों को आधुनिक शिक्षा दें
X

बड़वानी। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज शिक्षकों से आव्हान से किया कि वे बच्चों को जरूर आधुनिक शिक्षा दे, किन्तु उन्हें अपनी संस्कृति परम्परा से भी अवश्य अवगत कराये जिससे युवा सही मायने में राष्ट्र के निर्माता बन सके।

पटेल ने जिले के सेंधवा में एक स्कूल भवन का लोकर्पण करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित पालकों से भी आव्हान किया कि बच्चों को संस्कारी बनाने में पालकों का विशेष महत्व होता है। इसलिए हमें सजग रहकर उनके क्रियाकलापों पर नजर रखकर उन्हें स्नेहपूर्वक अच्छी बातें सिखाना होगी। इसके लिए उन्होंने पालकों को उदाहरण देकर बताया कि यदि स्कूल से बच्चा किसी साथी की पेंसिल या जाने-अनजाने में कोई भी चीज उठा लाये तो उसे बताना चाहिए कि यह गलत है। इसलिए वह कल स्कूल में यह चीज शिक्षक को देगा और माफी मांगेगा। इससे बच्चे प्रारंभ से ही मर्यादित रहना सीख जाते है, जो जिंदगी भर उन्हे संस्कारवान बनाये रखने में सहायक होती है।

वही राज्यपाल ने शिक्षकों से भी आव्हान किया कि प्रायमरी स्कूल के विद्यार्थी अपने पालकों से भी ज्यादा तव्वजों शिक्षको की बातों को देते हैं, इसलिए शिक्षक बच्चों के सामने हमेशा आदर्श प्रस्तुत करें। इससे भारत के नौनिहाल और बेहतर राष्ट्र के निर्माता बन सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने शिक्षण संस्था संचालको से भी आव्हान किया कि वे बच्चे को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने में मददगार आधुनिक संसाधन का खूब उपयोग करे। इससे पिछड़े क्षेत्रो के बच्चों को भी आधुनिक शिक्षा अपने घर-गांव में ही रहकर प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य, नगर पालिका सेंधवा की अध्यक्ष बंसतीबाई यादव, कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक विजय खत्री, शिक्षण संस्था के पदाधिकारी, पालक, विद्यार्थी, नगर के गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it