आनंद ने दूसरे राउंड में स्विडलर से खेला ड्रा
भारतीय ग्रैंडमास्टर और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में रूस के पीटर स्विडलर के साथ भी ड्रा खेला और वह फिलहाल संयुक्त चौथे स्थान पर हैं
सेंट लुईस। भारतीय ग्रैंडमास्टर और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सिंकफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में रूस के पीटर स्विडलर के साथ भी ड्रा खेला और वह फिलहाल संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। काले मोहरों से खेलते हुये आनंद ने कई बेहतरीन चालें चलीं।
वैसे रूसी खिलाड़ी के खिलाफ आनंद का पिछला रिकार्ड काफी बेहतरीन रहा है लेकिन इस बार स्विडलर ने काफी सतर्कता से प्रदर्शन किया। पहले दौर में हार झेल चुके स्विडलर और आनंद ने 31वीं चाल पर जाकर मैच ड्रा समाप्त करने पर सहमति जता दी। इससे पहले आनंद ने पहले राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ भी ड्रा खेला था।
भारतीय ग्रैंड मास्टर फिलहाल अराेनियन वेस्ली सो, नाकामूरा और कार्जाकिन के साथ एक-एक अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जबकि मैग्नस कार्लसन, कारूना और वेचियर लागरेव 1.5 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। आधे अंक के साथ स्विडलर अकेले नौवें पायदान पर हैं। वहीं दिन के अन्य मैचों में विश्व चैंपियन नॉर्वे के कार्लसन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने रूस के सर्जेई कार्जाकिन को हराया जबकि अमेरिका के कारूना ने अर्मेनिया के अरोनियन को और अमेरिका के वेस्ली ने रूसी खिलाड़ी इयान नेपोमनियाची को हराया।


