अज्ञात चोर ने धावा बोल, दुकान से 47 हजार किए पार
नगर में हो रही चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं बीते रात्रि वार्ड नं. 12 में रमा ट्ेडर्स से अज्ञात चोर ने लेनेवो कम्पनी का लेपटाप तथा नकदी सहित लगभग 47 हजार रू. पार करने में सफल रहा हैं

बेमेतरा। नगर में हो रही चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं बीते रात्रि वार्ड नं. 12 में रमा ट्ेडर्स से अज्ञात चोर ने लेनेवो कम्पनी का लेपटाप तथा नकदी सहित लगभग 47 हजार रू. पार करने में सफल रहा हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। प्राप्त जानकारीनुसार प्रार्थी नरोत्तम सिंह पिता भगवान सिंह राजपूत उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 गंजपारा ने पुलिस में षिकायत दर्ज कराते बताया कि विगत रात्रि वार्ड नं. 12 स्थित रमा टे्डर्स से अज्ञात चोर ने लेपटाप कीमत 10 हजार रू. तथा गल्ले में रखे नकदी 37 हजार रू. चुरा लिया हैं।
वहीं मुख्यालय से 8 किमी दूर ग्राम झाल में निवासी सोनिया वर्मा पति राकेष वर्मा उम्र 20 वर्ष अपने खेत में कृषि दवाई का छिड़काव कर रही थी कि दवाई के प्रभाव से बेहोष हो गई। जिसे परिजनो ने स्वयं के साधन से प्रात: 9.30 बजे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां महिला का इलाज जारी हैं।


