एनसीसी कैडेट में सी प्रमाण-पत्र वालों को सेना में अधिकारी बनने का अवसर
पूरे उत्तर प्रदेश से एनसीसी अधिकारी व जीसीआई हर ग्रुप से चयनित होकर पहुंचे

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध बालक इण्टर कॉलेज में आईडीसी एवं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ग्रुप कमाण्डर एसपी. सिन्हा के द्वारा सभी एनसीसी अफसरों और जीसीआई से एनसीसी कैडेटों के बारे में विशेष चर्चा की।
इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए गणतंत्र दिवस की परेड़ में शामिल होने के लिए अपना रात दिन परिश्रण करके योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर एस.पी. सिन्हा ने कैडेटों को एक दूसरे की प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया कि वे अपने सीनियर का सम्मान करे और छात्रा कैडेट और छात्र कैडेट को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बचन दिलाया कि अनुशासन भारतीय सेना का मूलमंत्र है।
इन सबकी मुख्य भूमिका कॉलेज के एनसीसी अधिकारी ही निभा सकते हैं। एनसीसी अधिकारी जीसीआई छात्रों को प्रेरित करके उनके उद्देश्य पूर्ति में सहायक हो सकते हैं।
पूरे देश में लगभग 16 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जो देश का नक्शा बदल सकते हैं। एनसीसी में सी प्रमाणपत्र किए हुए कैडेट को भारतीय सेना में अफसर बनने के लिए लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है, केवल शारीरिक चिकित्सा और साक्षात्कार की आवश्यकता होती है।


