लैण्ड बैंकों का आनलाइन डाटाबेस तैयार कराया जाएगा:महाना
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लैण्ड बैंकों का आनलाइन डाटाबेस तैयार कराकर एक कामन पोर्टल बनाने का निर्णय लिया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लैण्ड बैंकों का आनलाइन डाटाबेस तैयार कराकर एक कामन पोर्टल बनाने का निर्णय लिया है । राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कल शाम यहां उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास निगम उद्योगों को स्थापित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। प्रदेश में बहुत बड़े लैण्ड बैंक हैं और उपलब्ध लैण्ड बैंकों का आनलाइन डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। एक कामन पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर पूरे प्रदेश में हमारेे पास जितने भूखण्ड रिक्त हैं उनका डिस्प्ले करेंगे। जो बीमार इकाईयां हैं उसको भी डिस्प्ले करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने उद्योग से संबंधित समस्त सूचनाओं को आनलाइन करने का निश्चय किया है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों से कहा है कि वह सिर्फ प्लाट बेचकर कीमत वसूलने का कार्य न करें, बल्कि उनके क्षेत्र में जितनी इन्डस्ट्री हैं उनका निरीक्षण कर उनके प्रमोशन की कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को अनावश्यक परेशानियों में न डाला जाय। जो अधिकारी अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतेगा उसे अवश्य दण्डित किया जाय।
उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
सरकार इस बात पर ध्यान दे रही है कि इण्डस्ट्री को प्रमोट कैसे किया जाय, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक उद्यमी आयें और उन्हें अनुकूल वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए प्रक्रियाओं का अत्यंत सरलीकरण किया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक सिन्हा, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम रणवीर प्रसाद समेत अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


