श्रीगंगानगर जिले में एक वृद्ध ने की आत्महत्या
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के बनवाली गांव में एक वृद्ध के खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के बनवाली गांव में एक वृद्ध के खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात लगभग नौ बजे बीरबलराम मेघवाल (60) ने शराब के नशे में खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया। कमरे में जलती हुई चिमनी से अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रामप्रताप ने बताया कि बीरबलराम अत्यधिक शराब पीने का आदी था। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान भी रहता था। उसने कुछ दिन पहले भी शराब के नशे में बिजली की तार से चिपक कर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। इस पर उसके पुत्रों ने अपने पिता के कमरे की बिजली के तारों को ही कटवा दिया था।
सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


