एक नवम्बर से होगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम
सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्टनगर में ट्रांसपोर्टरों को अगर 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने प्लॉट एलॉट नहीं किए तो यह नोएडा वासियों व यहां आवागमन करने वाले लोगों को भारी पड़ सकता है
नोएडा। सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्टनगर में ट्रांसपोर्टरों को अगर 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने प्लॉट एलॉट नहीं किए तो यह नोएडा वासियों व यहां आवागमन करने वाले लोगों को भारी पड़ सकता है।
इसके लिए नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने प्रशासन व प्राधिकरण को चुनौती दी है। सेक्टर-29 स्थित नोएडा प्रेस क्लब में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहां कि, वे नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने कहा कि, ट्रांसपोर्टर 1 नवम्बर से वाहनों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और नोएडा की गली गली जाम करेंगे। साथ ही प्राधिकरण के दफ्तर पर भी ताला जड़ा जाएगा और अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, यह हड़ताल वर्ष 2004 और 2014 से भी बड़ी होगी। ऐसा खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छह महीने में प्राधिकरण को प्लॉट एलॉट करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्टरों को प्लॉट एलॉट नहीं किए।
इस मौके पर सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे। गौरतलब है कि, वर्ष 2014 में प्राधिकरण ने सेक्टर-69 में 69 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की थी। इसमें 501 प्लॉट, दुकान, पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की घोषणा की थी। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करने का कार्य शुरू किया गया था।


