भाजपा की विभाजनकारी नीतियों की वजह से भय का माहौल : चिदंबरम
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने भाजपा तथा टीआरएस पर हमला करते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों की वजह से आंध्र प्रदेश के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं

हैदराबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर हमला करते हुए बुधवार को यहां कहा कि भाजपा की विभाजनकारी नीतियों की वजह से आंध्र प्रदेश के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं।
श्री चिदम्बरम ने टीआरएस को भाजपा का ही रूप बताते हुए कहा, “टीआरएस की चुप्पी और तटस्थता का सिर्फ यही मतलब है कि उसने राज्य में अपने कुशासन को जारी रखने के लिए भाजपा के कुशासन का समर्थन किया।”
उन्होंने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई।
उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुश्री गांधी की दूरदृष्टि की वजह से ही यूपीए सरकार ने वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश का बंटवारा करके तेलंगाना राज्य बनाया था।


