एक पशु तस्कर गिरफ्तार, दो साथी फरार
गाजियाबाद पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना खोड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तररायीय भैंस चोर को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना खोड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तररायीय भैंस चोर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को जांच के दौरान थाना खोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात जांच के दौरान एक टाटा 407 में लादकर ले जा रहे चोरी की गई भैंस व एक बछिया बरामद की। चोरी की गई भैंस व चोरी में प्रयोग किए गए वाहन के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया है। एसएचओ ध्रुव दूबे ने बताया कि पुस्ता क्षेत्र में की जा रही जांच के दौरान जमात अली निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया गया व इसके दो साथी जमालुद्दीन व काला मौके से फरार हो गए। इन अन्तरराज्यीय चोरों का खोड़ा थाने में आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपी जमात ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ भोजपुर, दिल्ली व मेरठ क्षेत्र से पहले भी भैंस व उनके बच्चों को चोरी करके अच्छी कीमत में बेंचा है। पुलिस ने अभियुक्त जमात को जेल भेज दिया है।


