Begin typing your search above and press return to search.
'मेंटल है क्या' की शूटिंग में शामिल हुईं अमायरा दस्तूर
अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है

मुंबई। अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू कर दी है।
अमायरा ने आज फिल्म के क्लैपबोर्ड का फोटाग्राफ ट्वीट किया और इसके कैप्शन में लिखा, "'मेंटल है क्या'।
#MentalHaiKya pic.twitter.com/kMGj71cg3J
— Amyra Dastur (@AmyraDastur93) May 24, 2018
इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं।"

इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश कोवेलमुदी है जिन्होंने इससे पहले दक्षिण की 'अनागानागा ओ धीरुदु' और 'साइज जीरो' जैसी फिल्में बनाई हैं।
यह दूसरी बार है जब राकुमार राव और कंगना एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, इससे पहले दोनों 2013 में 'क्वीन' में साथ दिखे थे।
इस फिल्म की सह-निर्माता एकता कपूर की होम बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड है।
Next Story


