अमूल्या की पुलिस रिमांड 10 दिन बढ़ी
कर्नाटक में बेंगलुरु की एक अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की पुलिस रिमांड 10 दिन बढ़ा दी।

बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु की एक अदालत ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की पुलिस रिमांड 10 दिन बढ़ा दी।
पंचम अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उसकी पुलिस हिरास 10 दिन के लिए बढ़ा दी। विशेष जांच दल ने उसे 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी लेकिन अदालत ने कहा कि वह पहले ही चार दिन से अधिक न्यायिक हिरासत में रह चुकी है। पुलिस ने उसकी पेशी के दौरान अदालत परिसर में हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर उसे मजिस्ट्रेट के निवास पर प्रस्तुत किया।
गौरतलब है कि अमूल्या ने 20 फरवरी को बेंगलुरु में श्री ओवैसी की रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये थे जिसके तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसे उसी दिन अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


