युवती से छेड़छाड़ को लेकर पथराव, 6 घायल
अमरोहा ! उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कैलसा बाईपास रोड में बुधवार को छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुआ टकराव गुरुवार सुबह और बढ़ गया।

अमरोहा ! उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कैलसा बाईपास रोड में बुधवार को छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुआ टकराव गुरुवार सुबह और बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जो जल्द पथराव में बदल गया। )
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए पत्थरबाजों को लाठी से फटकारा। पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
बुधवार की शाम शहर की कैलसा बाईपास रोड पर कंजड़ बिरादरी की बस्ती में शाह विलायत दरगाह के उर्स के दौरान एक युवक ने युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। उस वक्त लोगों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया था।
गुरुवार सुबह एक पक्ष के युवक नियाज ने दूसरे पक्ष के लोगों को खाने पर बुलाया। दूसरे पक्ष का आरोप है कि नियाज ने खाने के बहाने उन्हें घर पर बुलाया और मारपीट की। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी- डंडे निकल आए। महिलाओं ने घर की छतों पर चढ़कर पथराव कर दिया। करीब एक घंटे तक चले पथराव में दोनों ओर से 6 लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने आखिर में लाठी फटकार कर हालात पर काबू पाया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है।


